Saturday, 29 January 2022

Fasttrack smartwatch


Fasttrack smartwatch

Fastrack ने पेश की 10 दिनों की बैटरी लाइफ वाली नयी Smartwatch, अभी मिल रही 2000 रुपये सस्ती

Fastrack Reflex Vox स्मार्टवॉच में 1.69 इंच की एचडी स्क्रीन, अमेजन अलेक्सा के लिए इनबिल्ट सपोर्ट, 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ, 100 से अधिक वॉच फेस और मल्टी-स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं.


Fastrack Reflex Vox स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो चुकी है. यह प्रॉडक्ट के फास्टट्रैक रिफ्लेक्स लाइनअप की पहली स्मार्टवॉच है. स्मार्टवॉच में 1.69 इंच की एचडी स्क्रीन, अमेजन अलेक्सा के लिए इनबिल्ट सपोर्ट, 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ, 100 से अधिक वॉच फेस और मल्टी-स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं. इसके अलावा, वियरेबल में हार्ट रेट मॉनीटर, स्लीप ट्रैकर, एक्टिविटी ट्रैकर और ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल (SpO2) मॉनीटर जैसी हेल्थ फीचर्स दिये गए हैं.
फास्टट्रैक रिफ्लेक्स वोक्स की कीमत भारत में 6,995 रुपये रखी गई है. इसे लॉन्चिंग ऑफर के तहत 4,995 रुपये में बेचा जा रहा है. यह एक लिमिटेड ऑफर है. यह वियरेबल फास्टट्रैक स्टोर्स, वर्ल्ड ऑफ टाइटन, अधिकृत टाइटन डीलर आउटलेट्स, शॉपर्स स्टॉप और लाइफस्टाइल रीटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. फास्टट्रैक रिफ्लेक्स वोक्स, फास्टट्रैक वेबसाइट और अमेजन के माध्यम से ऑनलाइन खरीद के लिए उपलब्ध है.



No comments:

Post a Comment